गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 13 सितंबर 2025, शनिवार : रविवार 14 सितंबर को गिद्धौर टाउन के उपभोक्ताओं को अस्थायी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। विद्युत शक्ति उपकेंद्र गिद्धौर के जूनियर इंजीनियर (जेईई) धीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी लाइन की मरम्मत कार्य के कारण सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान सभी उपभोक्ता अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्व तैयारी कर लें। विशेषकर पेयजल की व्यवस्था सुबह 10:00 बजे से पहले सुनिश्चित कर लें ताकि पानी की कमी की समस्या न हो।
उन्होंने यह भी आग्रह किया कि बिजली का उपयोग करने वाले महत्वपूर्ण कार्य जैसे कपड़े प्रेस करना, पानी की मोटर चलाना या अन्य जरूरी काम निर्धारित समय से पहले पूरे कर लें। इससे उपभोक्ताओं को मरम्मत कार्य के दौरान कम असुविधा होगी।
उपकेंद्र की ओर से बताया गया कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद शाम 4:00 बजे के आसपास बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।