इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लाइब्रेरियन बहाली की मांग तेज, मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 22 सितंबर 2025

इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लाइब्रेरियन बहाली की मांग तेज, मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 22 सितंबर 2025, सोमवार : राज्य के इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लंबे समय से लंबित लाइब्रेरियन (पुस्तकालयाध्यक्ष) की बहाली की मांग को लेकर ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन (All Bihar Trend Librarians Association) ने आंदोलन को गति दे दी है। इसी क्रम में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह (Minister Sumit Kumar Singh) से मुलाकात करने पटना स्थित उनके सरकारी आवास पहुँचा।

इस संबंध में एसोसिएशन के जमुई जिलाध्यक्ष एवं गिद्धौर प्रखंड के गंगरा गांव निवासी माधवेंद्र कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि मंत्री सुमित कुमार सिंह ने लाइब्रेरियन बहाली की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए भरोसा दिलाया है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व ही बहाली की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
माधवेंद्र पांडेय ने कहा कि राज्यभर के ट्रेंड लाइब्रेरियन लंबे समय से बहाली की प्रतीक्षा में हैं और अब उनका धैर्य जवाब देने लगा है।

माधवेंद्र ने चेतावनी भरे लहजे में कहा—
यदि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने सकारात्मक पहल नहीं की, तो इसका सीधा असर चुनाव परिणामों पर पड़ेगा और वर्तमान सरकार को इसका राजनीतिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि बिहार के इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लाइब्रेरियन के पद वर्षों से रिक्त हैं, जिसके कारण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण पुस्तकालय सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि समय पर नियुक्ति से न केवल शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि प्रशिक्षित लाइब्रेरियन को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होगा।

Post Top Ad -