जमुई। पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता की दिशा में लगातार सराहनीय पहल कर रही संस्था “साइकिल यात्रा – एक विचार, जमुई (रजिस्टर्ड)” ने रविवार को अपनी 505वीं यात्रा पूरी की। इस यात्रा के दौरान संगठन के सदस्यों ने नगर परिषद क्षेत्र के नीमा ग्राम में व्यापक स्तर पर पेड़ लगाने और जल संरक्षण को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया।
संस्था के संस्थापक विवेक कुमार ने जानकारी दी कि संगठन का उद्देश्य सिर्फ यात्रा करना ही नहीं, बल्कि गांव-गांव और संस्था-प्रांगणों में हरियाली फैलाना और लोगों में पर्यावरण संरक्षण की चेतना जगाना है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि वर्ष 2016 में 41वीं यात्रा के क्रम में नीमा स्थित आईटीआई संस्थान परिसर में लगभग 50 पौधे लगाए गए थे। उस समय परिसर बंजर और खाली था, लेकिन संस्थान प्रबंधन के संरक्षण और देखभाल के प्रयास से आज वह क्षेत्र हरे-भरे वातावरण से घिरा हुआ है। इस परिवर्तन को संगठन ने प्रेरणादायक उदाहरण बताया और संस्थान प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।
यात्रा के दौरान संगठन के सदस्य शैलेश भारद्वाज और अखिलेश सिंह ने कहा कि केवल पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हें संरक्षित और सिंचित करना भी उतना ही जरूरी है। उनका लक्ष्य है कि जमुई जिले के प्रत्येक विद्यालय, कार्यालय और पंचायत भवन हरे-भरे परिसर के रूप में विकसित हों।
वहीं सदस्य सत्यम कुमार और विशाल कुमार ने कहा कि यदि आज पेड़-पौधों को नहीं बचाया गया और जल संरक्षण की उपेक्षा की गई, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन संकट गहराता जाएगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हर गांव हरा-भरा बने और प्रत्येक घर जल बचाने की जिम्मेदारी उठाए।
इस अवसर पर संगठन से जुड़े सतीश गुप्ता, गोलू कुमार, सत्यम कुमार, शुभम कुमार, विवेक कुमार, सीपू सिंह परिहार, लड्डू मिश्रा, शैलेश भारद्वाज, अखिलेश सिंह, शांतनु सिंह, हर्ष कुमार सिन्हा, जयशंकर कुमार, अभय कुमार समेत बड़ी संख्या में सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
संस्था का मानना है कि यदि लोग इस पहल से जुड़कर जागरूक हों, तो जमुई जिले का हर कोना हरियाली और स्वच्छता का प्रतीक बन सकता है।





