BCECE-2025 में बंधौरा की आकांक्षा को EBC रैंक-7, सबौर में मिला नामांकन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 21 अगस्त 2025

BCECE-2025 में बंधौरा की आकांक्षा को EBC रैंक-7, सबौर में मिला नामांकन

  • UR रैंक-20 हासिल
  • गिद्धौर प्रखंड के बंधौरा गांव की है आकांक्षा
  • बीए कॉलेज, सबौर में कृषि विज्ञान में लिया प्रवेश 
मौरा/गिद्धौर, 21 अगस्त 2025, गुरुवार। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE-2025) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आकांक्षा कुमारी का चयन बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के अंतर्गत बी.ए. कॉलेज (B.A.C.), सबौर में कृषि विज्ञान (डिग्री कोर्स) के लिए हुआ है। आकांक्षा ने अनारक्षित श्रेणी (UR) में 20वां तथा अति पिछड़ा वर्ग (EBC) में 7वां रैंक प्राप्त किया। वह गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत स्थित बंधौरा गांव के निवासी नरोत्तम कुमार मंडल और अंजली कुमारी की पुत्री हैं।

प्रवेश संबंधी अभिलेख के अनुसार आकांक्षा ने कोर्स ग्रुप CBA के अंतर्गत EBC श्रेणी में Agri. Sc. (Degree Course) चुनकर B.A.C., सबौर में नामांकन सुनिश्चित किया। घोषित विवरण में उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह चयन उनके स्वतंत्र इच्छाशक्ति व समुचित विचार के बाद किया गया है और प्रस्तुत की गई सभी जानकारियां व दस्तावेज सही हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि किसी भी स्तर पर त्रुटि, कदाचार या प्रतिरूपण सिद्ध होने पर प्रवेश निरस्त किए जाने सहित विधि सम्मत कार्रवाई का वहन करेंगी। संस्थान/विश्वविद्यालय के सभी नियमों का पालन करने तथा पूर्व में आवंटित किसी पाठ्यक्रम/संस्थान को खाली करने की बात भी उन्होंने अभ्यावेदन में दर्ज की है।
आकांक्षा की उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष व्यक्त किया गया। पैक्स अध्यक्ष किस्टो रावत, शिक्षक राजेश कुमार मंडल, दीनानाथ मंडल, रामावतार मंडल, पंचानंद मंडल, मंटू मंडल, ब्रजकिशोर मंडल, मुनिलाल मंडल, अशोक कुमार मंडल, शिक्षक विक्रम कुमार, शिक्षिका कुमकुम भारती, नीलू कुमारी, हेमलता सिन्हा, डॉ. सिन्हाज फाउंडेशन की अध्यक्ष कामिनी सिन्हा तथा मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ग्रामीणों और परिजनों ने कहा कि आकांक्षा की सफलता ने गांव और प्रखंड का नाम रोशन किया है। परिवार ने इस उपलब्धि का श्रेय सतत परिश्रम, अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन को देते हुए आने वाले वर्षों में कृषि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान की आशा जताई।

Post Top Ad -