जमुई/बिहार। मंगलवार को मां की रसोई प्रसादम भोजनालय का तीसरा मंगलवार बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन और भी खास बन गया जब जमुई लायंस क्लब के सदस्य लायन सुमित कुमार का 40वां जन्मदिन इसी अवसर पर मनाया गया। जन्मोत्सव पर मां के प्रसाद का भोग लगाकर और केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
भोजनालय में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। माहौल भक्तिमय रहा और लगभग 500 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को सेवा और सौहार्द का अद्भुत उदाहरण बताया।
आयोजन में जमुई लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन राजीव रंजन भालोटिया, सचिव लायन डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, जिला 322E के संयुक्त कोषाध्यक्ष लायन श्रीकांत केशरी, उपाध्यक्ष लायन मनोज कुमार सिंह, पूर्व सचिव लायन विजय कुमार सर्राफ, पूर्व कोषाध्यक्ष लायन भोला रजक, लायन सुजीत कुमार, लायन डॉ. अमर मोदी, लायन उर्मिला बरनवाल, पूनम बरनवाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे। बेगूसराय से लायन सदस्य लायन मनोज परिहस्त की उपस्थिति ने भी आयोजन की गरिमा बढ़ा दी।
इस अवसर पर सचिव डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि मां की रसोई का उद्देश्य सिर्फ भोजन कराना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों तक सेवा और स्नेह पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि आज 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने मां का प्रसाद ग्रहण किया, जो सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आगे कहा कि लायन सुमित कुमार का जन्मदिन इस सेवा कार्यक्रम के साथ जोड़कर यह संदेश दिया गया है कि जीवन के महत्वपूर्ण क्षण भी समाजसेवा और जनकल्याण के साथ मनाए जा सकते हैं। आने वाले दिनों में लायंस क्लब ऐसे और भी आयोजन करेगा, ताकि समाज के वंचित वर्गों तक सेवा पहुँचे।
पूरे कार्यक्रम में भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रसाद ग्रहण करने वाले लोगों ने लायंस क्लब की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।