पटना में आयोजित समारोह में ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर एसोसिएशन ने किया सम्मानित
गंगरा/गिद्धौर। ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले पटना में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा गांव निवासी माधवेंद्र कुमार पांडेय को बिहार के बेस्ट लाइब्रेरी प्रोफेशनल अवार्ड 2025 से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और एसोसिएशन की गतिविधियों को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाने के लिए प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने कहा कि माधवेंद्र कुमार पांडेय ने न सिर्फ जमुई जिले में संगठन की पकड़ को मजबूत किया है, बल्कि राज्य स्तर पर संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी कार्यशैली, अनुशासन और समर्पण को देखते हुए ही उन्हें यह सम्मान दिया गया है। कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आए लाइब्रेरी प्रोफेशनल्स, छात्र-छात्राएं और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस दौरान ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लाइब्रेरियन बहाली की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर की भी घोषणा की गई, जो पटना स्थित ओमकारा इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण शिविर में बिहार के प्रसिद्ध शिक्षक उपस्थित होकर अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन देंगे। लाइब्रेरी साइंस के अनुभवी शिक्षकों की देखरेख में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
इस बीच सम्मानित होने के बाद माधवेंद्र कुमार पांडेय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सम्मान मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का प्रतीक है। मैं इसे गिद्धौर और जमुई के उन सभी युवाओं को समर्पित करता हूं जो शिक्षा और पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में कुछ कर दिखाने की चाह रखते हैं। मैं सदैव संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और योग्य युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए तत्पर रहूंगा। इस सम्मान से जमुई जिले, विशेषकर गिद्धौर प्रखंड में खुशी का माहौल है। स्थानीय शिक्षकों, छात्रों और पुस्तकालय से जुड़े कर्मियों ने माधवेंद्र को शुभकामनाएं दी हैं और इसे जिले के लिए गौरव की बात बताया है।