प्रशासन और बालू ठेकेदारों की लापरवाही से आम लोग परेशान
गिद्धौर। गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत गेनाडीह मोड़ से लेकर काली मंदिर तक की मुख्य सड़क इन दिनों अवैध रूप से खड़े दर्जनों बालू लदे ट्रकों की वजह से वन वे में तब्दील हो चुकी है। सिंगल रूट होने के कारण दोनों ओर से आने वाली गाड़ियों को एक-दूसरे का सामना करना पड़ता है, जिससे रोजाना जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यही नहीं, इस हालात में कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।
इस इलाके में बालू डंपिंग की वजह से सड़क किनारे भारी संख्या में ट्रकों की कतार लगी रहती है, जिससे रास्ता संकरा हो गया है। खास बात यह है कि इस गंभीर समस्या पर ना तो प्रशासनिक अधिकारियों की नजर जा रही है और ना ही संबंधित बालू ठेकेदार कोई समाधान की पहल कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है, जिसमें स्कूल जाने वाले बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और मरीज तक शामिल हैं। लेकिन अव्यवस्थित ट्रक खड़े होने से सभी को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों में इस स्थिति को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अविलंब सड़क से ट्रकों को हटवाया जाए, बालू डंपिंग की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए और इस मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।