तीन सौ वर्ष पुरानी परंपरा को निभाते हुए श्रद्धालुओं ने की बाबा की पूजा-अर्चना, मांगी मन्नतें
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 31 जुलाई 2025, गुरुवार : पतसंडा पंचायत स्थित कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम परिसर में अवस्थित ऐतिहासिक बाबा गरभू मंदिर में बुधवार की संध्या सलौनी पूजा विधिपूर्वक संपन्न हुई। सावन महीने में परंपरागत रूप से होने वाली इस पूजा में पूरे प्रखंड सहित दूर-दराज़ के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
करीब 300 वर्षों पुरानी इस परंपरा के अनुसार, गिद्धौर राज रियासत द्वारा इस पिंड की स्थापना कराई गई थी, और तब से लेकर आज तक हर साल सावन मास में बाबा गरभू की पूजा विधिवत होती आ रही है। इस वर्ष भी प्रखंड भर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में खीर, पकवान और दूध चढ़ाकर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर बाबा के भक्तों का सुबह से ही मंदिर में तांता लगा रहा। कई श्रद्धालुओं ने बाबा से मांगी गई मन्नतें पूरी होने पर विशेष प्रसाद अर्पित किया। पूजा अर्चना में महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भी खास भागीदारी देखने को मिली।
पूजा का विधि-विधान पंडित दीपू पांडेय, शंभू यादव, शंकर यादव और अरुण यादव के नेतृत्व में संपन्न कराया गया। वहीं, पूजा व्यवस्था एवं प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी अभिषेक कुमार, नीतिश यादव, अर्थव राज, अरविंद कुमार, विनोद यादव, भोला यादव व आदित्य कुमार ने सुचारू रूप से निभाई।
श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक सहयोग का यह अद्भुत संगम पतसंडा गांव के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जीवन की जीवंत मिसाल बनकर उभरा है। बाबा गरभू मंदिर अब सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि प्रखंड की आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बन चुका है।