गिद्धौर। प्रखंड क्षेत्र के धनियाठिका निवासी सोहराब अंसारी की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। इस संबंध में उन्होंने गिद्धौर थाना में एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत में सोहराब अंसारी ने बताया कि वह गिद्धौर बाजार में जमुई रोड पर फैज मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में काम करने गया था।
उन्होंने अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक (रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 46 सी 7483) दुकान के सामने खड़ी की थी। दिनांक 3 जुलाई को दोपहर करीब 2:30 बजे जब वह दुकान से बाहर निकले, तो देखा कि उनकी बाइक गायब थी। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में दो घंटे तक खोजबीन की, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने गिद्धौर थाना में शिकायत दर्ज कराई।
थाना द्वारा मामला दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने केस नंबर 148/25 दिनांक 03/07/2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 303/2 बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया है। मामले की जांच उप निरीक्षक रामधारी महतो को सौंपी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।