जमुई : DM नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 23 जून 2025

जमुई : DM नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक

जमुई/बिहार। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रखंड स्तर के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और उनके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था।

महादलित टोलों पर विशेष फोकस
बैठक की शुरुआत डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान और महिला संवाद कार्यक्रम की समीक्षा से हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी महादलित टोलों में पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर चल रहे संवाद कार्यक्रमों में अधिकारियों की समय पर उपस्थिति और गंभीर भागीदारी पर विशेष बल दिया।

भूमि, भवन और नल-जल योजना की गहन समीक्षा
बैठक में बासगीत पर्चा से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए संबंधित अंचल अधिकारियों, डीसीएलआर और अपर समाहर्ता से जानकारी ली गई। भवन निर्माण विभाग के कार्यों, खासकर मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रस्तुत पीपीटी और अद्यतन रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई। नल-जल योजना में धीमी प्रगति वाले प्रखंडों के कल्याण पदाधिकारियों को जल्द से जल्द सुधार लाने का निर्देश मिला। वहीं, नगर परिषद क्षेत्र में संचालित मोहल्ला संवाद कार्यक्रम की रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई।
सांख्यिकी, सहकारिता और न्यायिक मामलों पर चर्चा
जिला सांख्यिकी कार्यालय से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों की अद्यतन स्थिति पर रिपोर्ट ली गई। धान अधिप्राप्ति के संदर्भ में जिला सहकारिता पदाधिकारी से फीडबैक लिया गया। न्यायिक मामलों, विशेषकर CWJC, MGC, इलेक्टोरल ऑफिस और एक्साइज कोर्ट से जुड़े लंबित मामलों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने उच्च न्यायालय में लंबित केसों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

ऊर्जा और सौर योजनाओं पर फोकस
जिलाधिकारी ने पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थिति की समीक्षा की और पीएम सूर्य घर योजना से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की विस्तार से पड़ताल की। उन्होंने ऊर्जा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्य सचिव की वीसी में प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार कार्यों की गति सुनिश्चित की जाए।
समयबद्ध निष्पादन पर बल
अंत में जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिया कि वे प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि आमजन को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके। उन्होंने योजनाओं की पारदर्शिता, जवाबदेही और परिणाम आधारित कार्य संस्कृति अपनाने पर विशेष बल दिया।

Post Top Ad -