कुंधूर गांव में टोटो चालक पर कुल्हाड़ी से हमला, हालत गंभीर, जमुई रेफर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 10 मई 2025

कुंधूर गांव में टोटो चालक पर कुल्हाड़ी से हमला, हालत गंभीर, जमुई रेफर

कुंधुर/गिद्धौर (Kundhur/Gidhaur), 10 मई 2025, शनिवार : गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधूर गांव में शनिवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब कुछ दबंगों ने टोटो चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की पहचान कुंधूर गांव निवासी अमन सिंह के रूप में की गई है। रोजाना की तरह अमन सिंह अपने टोटो वाहन से चौरा रेलवे हॉल्ट जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे दो युवकों—बुच्चू तांती और नीतीश तांती ने चौरा रेलवे हॉल्ट मोड़ के पास उन्हें रोक लिया।

अमन सिंह के पुत्र अवधेश कुमार ने बताया कि जैसे ही उनके पिता वहां पहुंचे, दोनों आरोपियों ने जबरन टोटो रुकवाया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान बुच्चू तांती ने कुल्हाड़ी से अमन सिंह के सिर पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर वहीं बेहोश हो गए। हमले के बाद आरोपियों ने टोटो वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया और उसमें रखे पैसे भी लूटकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी पास के ग्रामीणों द्वारा अवधेश को दी गई, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अमन सिंह को गंभीर अवस्था में गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल, जमुई रेफर कर दिया।

अमन सिंह के परिवार का कहना है कि उनका इन दोनों युवकों से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था। फिलहाल गिद्धौर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।

Post Top Ad -