जमुई/बिहार। जमुई जिले के महाराजगंज मोहल्ला निवासी सुप्रिया कुमारी केसरी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करते हुए अपने जिले और परिवार का नाम रौशन किया है। उन्हें दिनांक 18 अप्रैल 2025 को रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय, पलामू (झारखंड) द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
उन्होंने यह उपाधि "बिहार में उच्च शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में शिक्षण पद्धति का मूल्यांकन" विषय पर गहन शोध के पश्चात प्राप्त की। सुप्रिया कुमारी केसरी ने यह शोध कार्य डॉक्टर प्रोफेसर जयप्रकाश के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूर्ण किया। उनके पति राकेश कुमार केसरी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है।
सुप्रिया की यह उपलब्धि न केवल जमुई जिले के लिए बल्कि उन सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है जो उच्च शिक्षा में शोध कार्य की दिशा में अग्रसर हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनका यह योगदान आने वाले समय में शिक्षण पद्धति में सुधार और नवीनीकरण की दिशा में उपयोगी सिद्ध हो सकता है।