गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui)। झाझा विधायक दामोदर रावत ने राज्य के शिक्षा मंत्री को एक पत्र लिखकर जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (District Institute of Education and Training) को एनसीटीई, नई दिल्ली से शीघ्र मान्यता दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि डाइट संस्थान की इमारत का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में ही पूर्ण हो चुका है, और 1 जुलाई 2022 से शिक्षकों की नियुक्ति भी की जा चुकी है।
हालांकि अभी तक संस्थान को एनसीटीई से मान्यता प्राप्त नहीं हुई है, जिस कारण स्थानीय अभ्यर्थियों को डीएलएड व बीएड जैसे पाठ्यक्रमों के लिए अन्य जिलों में जाना पड़ रहा है। इससे पिछड़े जिलों के छात्र-छात्राओं को असुविधा हो रही है।
झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने आग्रह किया है कि संस्थान को अविलंब मान्यता प्रदान की जाए जिससे स्थानीय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण यहीं प्राप्त हो सके। श्री रावत ने शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई कर संस्थान को एनसीटीई की मान्यता दिलाने हेतु सकारात्मक पहल की जाए।