गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 5 मई 2025, सोमवार : सरकार और रेलवे विभाग रेल व्यवस्था को दुरुस्त और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले गिद्धौर रेलवे स्टेशन की स्थिति इसके ठीक विपरीत नजर आ रही है। यह स्टेशन लाखों रुपये का राजस्व देने के बावजूद बुनियादी यात्री सुविधाओं से वंचित है।
स्टेशन पर स्थित जर्जर रेलवे फुट ओवरब्रिज को मरम्मत कार्य के नाम पर बंद कर दिया गया है। इसके चलते यात्रियों को मजबूरी में रेलवे ट्रैक पार कर अप से डाउन प्लेटफॉर्म तक जाना पड़ रहा है, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है।
शनिवार को जब डाउन प्लेटफॉर्म पर किउल-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन के आने की सूचना मिली, उस वक्त अप प्लेटफॉर्म पर मालगाड़ी खड़ी थी। ऐसे में कई यात्री जल्दबाजी में मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार कर डाउन प्लेटफॉर्म तक पहुंचते देखे गए। यह दृश्य बेहद चिंताजनक और हादसे को आमंत्रण देने वाला था।
यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि जब भी डाउन प्लेटफॉर्म पर किसी ट्रेन की सूचना होती है, तो मुख्य लाइन या अप प्लेटफॉर्म पर मालगाड़ी नहीं खड़ी की जानी चाहिए, ताकि यात्री सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकें।
इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक डी. के. चौधरी ने बताया —
ओवरब्रिज मरम्मत के कारण उसके बंद होने की सूचना कंट्रोल रूम को दे दी गई है। यदि ट्रेन के आने के समय मालगाड़ी को गिद्धौर स्टेशन पर रोका जाता है, तो इस संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचित किया जाएगा।