गिद्धौर : बाबा कोकिलचंद धाम, गंगरा में 15 जून को होगा प्रखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 26 मई 2025

गिद्धौर : बाबा कोकिलचंद धाम, गंगरा में 15 जून को होगा प्रखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह

स्व. राजेश्वरी प्रसाद सिंह की पुण्य स्मृति में आयोजित होगा कार्यक्रम, विद्यालय टॉपरों को मिलेगा सम्मान

गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 26 मई 2025, सोमवार : बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट, गंगरा के तत्वावधान में आगामी 15 जून 2025 (रविवार) को बाबा कोकिलचंद धाम, गंगरा में प्रखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह स्वर्गीय राजेश्वरी प्रसाद सिंह (अधिवक्ता) की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड के सभी आठ इंटर स्तरीय उच्च विद्यालयों के वर्ष 2025 की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

इस संबंध में रविवार की शाम बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट (Baba Kokilchand Vichar Manch Trust) द्वारा एक वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के शिक्षक एवं मंच के विद्वत परिषद सदस्य आशीष कुमार पाण्डेय ने की। संगोष्ठी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार प्रतिभा सम्मान समारोह को पंचायत स्तर से बढ़ाकर प्रखंड स्तर पर आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को मंच प्रदान किया जा सके।

विचार मंच की बैठक में यह भी सहमति बनी कि बाबा कोकिलचंद धाम में निर्माणाधीन मंदिर के कार्यों को पूर्ण कराने हेतु सामूहिक प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर देश-विदेश से जुड़े अनेक शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की और आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

संगोष्ठी में मुख्य रूप से सीजेएम बोकारो श्री मनोरंजन कुमार, मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. भवेश चंद्र पाण्डेय, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. उत्तम कुमार एवं प्रो. राजीव कुमार पाण्डेय, शिक्षिका एवं कवयित्री डॉ. नूतन सिंह, समग्र भारत न्यास जमुई के संस्थापक डॉ. रवीश कुमार सिंह, ई. अमित कुमार, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, माधव पाण्डेय, मंदिर के सचिव सह संयोजक चुनचुन कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, समाजसेवी शम्भू कुमार, देवघर के राजीव रंजन, मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के संस्थापक सुशांत साईं सुंदरम, सोनो से प्रधानाध्यापक राजेंद्र दास सहित कई अन्य गणमान्यजनों ने अपने विचार व्यक्त किए।
उल्लेखनीय है कि बीते वर्षों में यह कार्यक्रम पंचायत स्तरीय स्वरूप में आयोजित होता रहा है, परंतु इस वर्ष से इसे प्रखंड स्तरीय रूप प्रदान किया जा रहा है। इस आयोजन में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसरगण, बाबा कोकिलचंद मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एसडीओ जमुई, न्यायिक अधिकारी, मीडियाकर्मी, अधिवक्ता, शिक्षक तथा समाज के अन्य प्रतिष्ठित वर्गों की गरिमामयी उपस्थिति सुनिश्चित होगी।

इस कार्यक्रम के आयोजक बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट, गंगरा होंगे, जबकि प्रायोजन की जिम्मेदारी स्व. राजेश्वरी प्रसाद सिंह के पौत्र व दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. उत्तम कुमार द्वारा निभाई जाएगी।

Post Top Ad -