खैरा : डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का DM ने किया निरीक्षण, लाभुकों को मिला योजनाओं का कार्ड - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 18 मई 2025

खैरा : डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का DM ने किया निरीक्षण, लाभुकों को मिला योजनाओं का कार्ड



जमुई/बिहार, 18 मई 2025, रविवार : जिले में चल रहे डॉ. अंबेडकर समग्र योजना अभियान के अंतर्गत शनिवार को खैरा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत स्थित घनवरिया आदिवासी टोले में विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण करते हुए जमुई की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने लाभुकों से संवाद किया और योजनाओं के लाभ का आकलन किया। शिविर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और दर्जनों लाभुकों को मौके पर ही योजनाओं से संबंधित कार्ड वितरित किए गए। इनमें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं।


जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों से प्राप्त आवेदनों का त्वरित और समुचित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा, "सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी सोच के साथ हर महादलित एवं आदिवासी टोले में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को विशेष सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।"


उन्होंने यह भी बताया कि इन शिविरों के माध्यम से 22 प्रमुख योजनाओं को ज़मीन पर उतारा जा रहा है। इसके अलावा बिजली, पानी, शौचालय, आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं भी प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।


★ शिविर का उद्देश्य केवल आवेदन लेना नहीं, लाभ देना है

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य केवल आवेदन प्राप्त करना नहीं, बल्कि पूर्व में जमा आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर लाभार्थियों को मौके पर ही योजना का लाभ देना है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि आगामी शिविरों से पूर्व अधिकतम आवेदन संग्रहित कर उनका निपटारा पहले ही कर लें ताकि शिविर के दिन अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।



★ महादलित समुदाय से की विशेष अपील

श्रीमती शर्मा ने महादलित एवं आदिवासी समुदाय से अपील की कि वे निर्धारित तिथियों पर शिविर में भाग लें और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें।


इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ खैरा, सीओ खैरा, विकास मित्र, पीआरएस और टोला सेवक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।


यह शिविर शासन की “हर टोला, हर परिवार, हर सेवा” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Post Top Ad -