स्व. राजेश्वरी सिंह अधिवक्ता की स्मृति में गंगरा में मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 21 मई 2025

स्व. राजेश्वरी सिंह अधिवक्ता की स्मृति में गंगरा में मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान

गंगरा/गिद्धौर। ग्रामीण शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं छात्रों में शैक्षणिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्लस टू उच्च विद्यालय गंगरा गिद्धौर में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह आयोजन स्व. राजेश्वरी सिंह अधिवक्ता की पुण्य स्मृति में किया जा रहा है, जिनका शिक्षा और समाज सेवा के प्रति गहरा लगाव रहा है। कार्यक्रम का आयोजन बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट, गंगरा द्वारा किया जा रहा है, जबकि सत्यवती कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक उत्तम कुमार इस कार्यक्रम के प्रयोजक हैं। सम्मान समारोह की तिथि जून 2025 के प्रथम सप्ताह में घोषित की जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है।
ट्रस्ट के अनुसार, इस प्रकार के आयोजन से न केवल विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है, बल्कि ग्रामीण समाज में शिक्षा के महत्व को लेकर जागरूकता भी बढ़ती है। कार्यक्रम में स्थानीय शिक्षक, अभिभावक, समाजसेवी और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति अपेक्षित है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से समारोह में भाग लेने की अपील की है ताकि सामूहिक प्रयासों से ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा दी जा सके।

Post Top Ad -