- आईआईआईडीईएम, नई दिल्ली में 23-24 अप्रैल को हुआ विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम
- निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने पर दिया गया विशेष जोर
जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 26 अप्रैल 2025, शनिवार : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) एवं निर्वाचन नियंत्रण पदाधिकारियों के लिए द्विवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 23 एवं 24 अप्रैल को नई दिल्ली के द्वारका स्थित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान में संपन्न हुआ।
इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में बिहार के जमुई जिले से चयनित चार बीएलओ अधिकारियों ने सहभागिता की। प्रतिभागियों में सिकंदरा सुरक्षित विधानसभा से विवेक कुमार, झाझा विधानसभा से राहुल कुमार राय, जमुई विधानसभा से भोला जी तथा चकाई विधानसभा से रमण प्रताप शामिल थे।
इन अधिकारियों का चयन उनके उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य निष्पादन एवं अनुभव के आधार पर किया गया था। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों को नवीनतम निर्वाचन दिशा-निर्देशों, तकनीकी संसाधनों के उपयोग, मतदाता जागरूकता अभियान तथा बूथ प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन जानकारी प्रदान की गई।
सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण सत्र को अत्यंत ज्ञानवर्धक, व्यवहारिक और उपयोगी बताया। इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम का समुचित समन्वय एवं व्यवस्था जमुई के अवर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया गया, जिन्होंने अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। यह प्रशिक्षण न केवल अधिकारियों की दक्षता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों के सफल एवं सुचारू संचालन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।