गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग, मौके पर हुई मौत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग, मौके पर हुई मौत

  • मृतक की पहचान सुगवा उड़ान गांव निवासी हरि साह के रूप में हुई
  • पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 9 अप्रैल 2025, बुधवार : गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बनझुलिया गांव के निकट घटी, जब तेज रफ्तार से आ रही एक महिंद्रा पिकअप वाहन ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे जा गिरे।

मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिद्धौर लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगवा उड़ान गांव निवासी हरि साह (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। वहीं, घटना के बाद गिद्धौर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

शव पड़ा रहा टोटो पर, अस्पताल प्रशासन की खुली लापरवाही
घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की गंभीर लापरवाही भी सामने आई। आरोप है कि मृतक का शव करीब आधे घंटे तक टोटो वाहन पर ही पड़ा रहा। इस दौरान अस्पताल परिसर में मौजूद लोग प्रशासन की संवेदनहीनता पर नाराज़गी व्यक्त करते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन सड़क हादसों जैसी संवेदनशील घटनाओं में अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता देखने को मिलती है।

इस मुद्दे को लेकर कई ग्रामीणों ने सिविल सर्जन से भी पूर्व में शिकायत की थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

सिविल सर्जन ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा
इस संदर्भ में जब सिविल सर्जन डॉ. अमृत किशोर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा—
मैं फिलहाल एक बैठक में हूं। लेकिन मामले की जानकारी लेकर संबंधित दोषियों के विरुद्ध आवश्यक और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post Top Ad -