गुगुलडीह/गिद्धौर (Guguldih/Gidhaur), 9 अप्रैल 2025, बुधवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गुगुलडीह पंचायत के चंद्रशेखर नगर गांव में आध्यात्मिक और धार्मिक वातावरण के बीच 24 घंटे तक चलने वाले अखंड रामधुन कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ ग्राम पंचायत गुगुलडीह के मुखिया बलराम सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। उनके साथ सरपंच नरेश साह तथा पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि कारू मांझी भी इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे।
इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। उपस्थित लोगों में मुकेश राम, अरविंद राम, जवाहर मांझी, करीमन पासवान, संतोष मांझी और श्यामसुंदर पासवान प्रमुख रूप से शामिल थे।
इनके अलावा भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु ग्रामीणों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और राम नाम संकीर्तन में भाग लेकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और भक्ति का भाव देखने को मिला, जिससे गांव का माहौल पूर्णतः धार्मिक रंग में रंग गया।