जनता से रूबरू हुए झाझा विधायक दामोदर रावत, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 5 अप्रैल 2025

जनता से रूबरू हुए झाझा विधायक दामोदर रावत, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 5 अप्रैल 2025, शनिवार : झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने गिद्धौर स्थित अपने आवास पर क्षेत्रवासियों से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उनसे मिलने पहुंचे और उन्होंने लोगों की विभिन्न समस्याएं, शिकायतें और आवश्यकताओं को गंभीरतापूर्वक सुना। लोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद विधायक रावत ने त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए, जिससे जनता की समस्याओं का शीघ्र निवारण हो सके।
इस मुलाकात के दौरान झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने कहा कि वे जनता की सेवा को ही अपना सर्वोच्च धर्म मानते हैं और हमेशा अपने क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में सहभागी बने रहते हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार सरकार लगातार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है और उनका भी यही उद्देश्य है कि झाझा क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ा रहे।
गौरतलब है कि दामोदर रावत एक अनुभवी जनप्रतिनिधि हैं, जो झाझा विधानसभा क्षेत्र से कई बार निर्वाचित होकर जनता की सेवा कर चुके हैं। वे बिहार सरकार में भवन निर्माण तथा समाज कल्याण जैसे महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी छवि एक ईमानदार, सुलभ और जनसेवक नेता की रही है, जो जनता के बीच लोकप्रिय हैं। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उनके समर्थकों में उत्साह है और उन्हें पूरा विश्वास है कि दामोदर रावत को पार्टी से पुनः टिकट मिलेगा और वे फिर से भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।

Post Top Ad -