जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 4 अप्रैल 2025, शुक्रवार : शुक्रवार को जिला दण्डाधिकारी सह समाहर्ता, जमुई अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय परिसर, जमुई स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। इस आयोजन में जिले के विभिन्न प्रखंडों के सुदूर क्षेत्र से आए दर्जनो फरियादियों ने अपनी समस्याओं को बताकर न्याय की गुहार लगाई। जिलाधिकारी महोदया ने मौके पर पीड़ितों की समस्याओं को बारी-बारी से सुनी और हर संभव न्याय का भरोसा दिलाया।
जिलाधिकारी महोदया ने कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया और कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। यह आयोजन प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित किया जाता है, जिसमें जिलाधिकारी महोदया लोगों की समस्याओं को सुनते हैं।
जनता दरबार में जन शिकायत से संबंधित सुनवाई के क्रम में विभिन्न मामले आए, जिनमें भूमि बंटबारे, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, रैयति भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान, दखल-कब्ज़ा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवान्त लाभ, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, श्रम संसाधन से लाभ, स्वच्छता, अनुकम्पा नियुक्ति, राशि-गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली गली, आंगनवाड़ी, गैर मजरूआ, बिजली एवं अन्य से सम्बंधित मामले शामिल थे।
जिलाधिकारी महोदया ने तमाम प्रकरणों को गंभीरता से लिया और प्राप्त शिकायतों पर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित व प्रभावी कारवाई के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को कठिनाइयों से उबारना ही उनका मुख्य मकसद है और सरकार की राज्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कमजोर वर्गों को मिले इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।