गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 30 मार्च 2025, रविवार : गिद्धौर जमुई एनएच 333 पर बीते शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल की पहचान लखीसराय जिला निवासी नितेश राम के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उपचार किया। घायल मुकेश कुमार की स्थिति स्थिर बताई गई है।
बताते चलें कि इन दिनों एनएच पर तेज रफ्तार वाहनों के चपेट में अन्य वाहन चालक और पदयात्री भी आ जा रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर इसपर ध्यान देने की जरूरत है।