गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 15 मार्च 2025, शनिवार : गिद्धौर पत्रकार संघ के अध्यक्ष व दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार आनंद कंचन सिंह के नेतृत्व में गिद्धौर के पत्रकारों ने उल्लासपूर्वक होली का त्योहार मनाया। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत पतसंडा, सेवा एवं अन्य गांवों में भ्रमण कर शुभचिंतकों से मुलाकात करते हुए अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।
गिद्धौर पत्रकार संघ के सदस्य प्रभात खबर के पत्रकार कुमार सौरभ, दैनिक भास्कर के पत्रकार जितेंद्र कुमार पिंटू, हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार सुमन सौरभ ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली उत्साह, खुशी और एकता का त्योहार है। सभी शांतिपूर्ण तरीके से इसे मनाएं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में सभी पत्रकार जनसेवा में डटकर जुटे रहते हैं।
वहीं गिद्धौर पत्रकार संघ के अध्यक्ष आनंद कंचन सिंह ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस होली रंग गुलाल से सबका जीवन रंगीन और उल्लासपूर्ण बना रहे। गिद्धौर के सभी पत्रकार अपने सुख, चैन, नींद को छोड़कर 365 दिन 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे रहते हैं।