गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 मार्च 2025, शनिवार : बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिड्यूल के आलोक में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन 2025 के परीक्षाफल प्रकाशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा प्रथम से आठवीं वर्ग के बच्चों के वार्षिक परीक्षाफल को प्रकाशित किया गया।विदित हो कि 10 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च को वार्षिक मूल्यांकन कार्य समाप्त हुआ। तत्पश्चात कक्षा प्रथम से लेकर आठवीं वर्ग के वार्षिक मूल्यांकन से संबंधित प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका जांच की व्यवस्था के तहत बगल के विद्यालयों से टैग किया गया था।
गिद्धौर प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा प्रथम से पाचवीं कक्षा तथा मध्य विद्यालय में कक्षा छठीं, सातवीं एवं आठवीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया। इस अवसर पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय में किया गया। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वार्षिक मूल्यांकन के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं को अभिभावकों के बीच शेयर किया गया, ताकि अपने बच्चों की उपलब्धि को वह भी जान सकें।
इसी क्रम में मध्य विद्यालय बंधौरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत शर्मा की उपस्थिति में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन कर विद्यालय के सफल विद्यार्थियों को प्रगति पत्रक वितरण किया गया। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को स्कूल भेजिए। हम सभी शिक्षक ईमानदारी पूर्वक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य करेंगे। कई अभिभावकों ने भी अपने विचारों को रखा।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गिद्धौर तारकेश्वर मिश्रा ने बताया कि गिद्धौर प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में समारोह पूर्वक अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन कर छात्राओं को प्रगति पत्रक वितरण किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि कक्षा प्रथम से आठवीं वर्ग तक को ए, बी, सी एवं डी ग्रेड प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रगति पत्रक हस्तगत कराया गया और उन्हें उच्च कक्षा में नामांकन हेतु विद्यालय स्थानांतरण पत्र भी दिया जाएगा। हालांकि, वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन में कक्षा प्रथम से आठवीं वर्ग के ग्रेड ई प्राप्त करने वाले बच्चों को ग्रेड कार्ड नहीं दिया जाएगा।