- सरकार ने जारी की अधिसूचना
- कोल्हुआ पंचायत अब खैरा की बजाय गिद्धौर थाना में शामिल
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 13 फरवरी 2025, गुरुवार : बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के स्वीकृत्यादेश संख्या - 2349 दिनांक 23 फरवरी 2024 द्वारा स्वीकृत एवं विभागीय अधिसूचना संख्या - 2517 दिनांक 1 मार्च 2024 द्वारा जमुई जिला के गिद्धौर आउटपोस्ट को थाना के रूप में उत्क्रमित किए जाने के फलस्वरूप राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक एवं भौगोलिक दृष्टिकोण से गिद्धौर प्रखंड के सभी आठ पंचायतों के गांव जो अबतक जमुई जिला के गिद्धौर अंचल के लक्ष्मीपुर एवं खैरा थाना के अन्तर्गत थे, आगे उसी जिला और गिद्धौर अंचल के गिद्धौर थाना में शामिल कर लिया गया। जिसमें लक्ष्मीपुर थाना में पूर्व में शामिल पंचायत मौरा, गंगरा, पतसंडा, सेवा, रतनपुर, कुंधुर व पूर्वी गुगुलडीह एवं खैरा थाना में शामिल पंचायत कोल्हुआ को अब गिद्धौर थाना के अंतर्गत विनिर्दिष्ट कर दिए गए।
इसकी प्रतिलिपि बिहार के पुलिस महानिदेशक, मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त, मुंगेर क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक, जमुई जिला पदाधिकारी, जमुई पुलिस अधीक्षक, जमुई, वित्त विभाग, बिहार के ई-गजट कोषांग को भेजते हुए सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गृह विभाग के आईटी प्रबंधक को विभागीय वेबसाईट पर अपलोड करने हेतु प्रेषित किया गया है। यह जानकारी गिद्धौर थाना प्रभारी सर्वजीत कुमार ने दी।
वहीं गृह विभाग के इस निर्णय पर गिद्धौर प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार, पूर्व प्रमुख शंभू कुमार केशरी, पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत साईं सुंदरम सहित अन्य ने साधुवाद देते हुए कहा कि गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सभी आठ पंचायतों के गिद्धौर थाना के अंतर्गत शामिल कर लिए जाने से आम जनमानस को सहूलियत होगी।