जमुई डीएम–एसपी ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर महाकुंभ जाने वाली भीड़ की स्थिति का लिया जायज़ा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

जमुई डीएम–एसपी ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर महाकुंभ जाने वाली भीड़ की स्थिति का लिया जायज़ा

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 18 फरवरी 2025, मंगलवार : जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा एवं एसपी मदन कुमार आनंद ने सोमवार को जमुई रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड का निरीक्षण कर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली भीड़ और सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।

एसपी मदन कुमार आनंद (Jamui SP Madan Kumar Anand) मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से बात करके सतर्कता एवं निगरानी बरतने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जिला प्रशासन लगातार रेलवे स्टेशन की निगरानी कर रही है। कुंभ मेले में अत्यधिक भीड़ के जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह फिलहाल कुछ दिनों तक कुंभ यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं।
जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा (Jamui DM Abhilasha Sharma) ने कहा कि अभी राज्य के प्रायः सभी स्टेशनों पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की अत्याधिक भीड़ हो रही है। परिणामस्वरूप जिला प्रशासन, राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्था के बावजूद, अत्याधिक भीड़ के कारण असहज स्थिति एवं दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से फिलहाल यात्रा से बचने की एवं जनहित में भीड़ कम होने पश्चात कुंभ यात्रा की सलाह दी है।

Post Top Ad -