गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 2 फरवरी 2025, रविवार : गिद्धौर थाना परिसर में बीते बुधवार को सरस्वती पूजा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार की देखरेख में आयोजित की गई। बैठक में गिद्धौर बीडीओ सुनील कुमार सहित शांति समिति के सदस्यों, क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने मुख्य रूप से भाग्य लिया।
इस मौके पर बैठक में मौजूद पूजा पंडालों के सदस्यों एवं क्षेत्र के ग्रामीणों से सरस्वती पूजा को समाजिक सामंजस्य के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु गंभीरतापूर्वक सभी सदस्यों से विचार विमर्श किया गया।
सरस्वती पूजा में डीजे पर रहेगी पूर्ण पाबंदी
इस मौके पर उपस्थित गणमान्यों से थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि जिले के आलाधिकारियों से मिले निर्देशों के अनुरूप सरस्वती पूजा को लेकर डीजे पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी, पूजा पंडालो को पूजा क्षेत्र के आसपास के गतिविधि को सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी करनी होगी ।वहीं सरस्वती पूजा को लेकर संबंधित पूजा पंडालों को प्रशासनिक स्तर पर लाइसेंस लेने की अनिवार्यता रहेगी। प्रशासनिक आदेश के बिना मनमाफिक तरीके से अगर कोई भी पूजा पंडाल अवैधानिक तरीके से प्रतिमा की स्थापना करते हैं एवं तेज ध्वनि में अश्लील गानों को बजाने का कार्य करते हैं और ऐसी परिस्थिति में यदि विधि व्यवस्था बिगड़ती है तो इसकी सारी जवावदेही संबंधित पूजा समिति की होगी। वहीं क्षेत्र में पूजा के दौरान समाजिक सौहार्द बिगड़ता है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।
विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूजा समिति के सदस्यों से अपील
उन्होंने बैठक में क्षेत्र के ग्रामीण बुद्धिजीवियों एवं पूजा समिति से जुड़े क्लब के सदस्यों को सरस्वती पूजा के विधि व्यवस्था को बनाये रखने में प्रशासनिक सहयोग की बात कही। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता है, समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर पूजा के दौरान बनी रहेगी।