लक्ष्मीपुर बीईओ ने लिया गिद्धौर बीआरसी का प्रभार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा रिटायर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 1 फ़रवरी 2025

लक्ष्मीपुर बीईओ ने लिया गिद्धौर बीआरसी का प्रभार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा रिटायर


गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 1 फरवरी 2025, शनिवार : जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर लक्ष्मीपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर मिश्र ने गिद्धौर प्रखंड का प्रभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने ये प्रभार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा से लिया। ज्ञातव्य हो कि बीते 31 जनवरी को शमशुल होदा सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्होंने तारकेश्वर मिश्र को प्रभार देते हुए भावुक होते हुए कहा कि गिद्धौर प्रखंड के बीआरसी कर्मी, सभी विद्यालय प्रधान एवं शिक्षकों से जो प्यार और स्नेह मिला वो मुझे आजीवन याद रहेगा।

शमशुल होदा के सेवानिवृत्त पश्चात प्रभार लेते हुए तारकेश्वर मिश्र ने कहा कि शमशुल होदा बहुत अच्छे इंसान हैं। उनके व्यवहार विचार की वजह से उनसे आत्मिक लगाव रहा है। सेवानिवृत तो सभी कर्मियों को एक न एक दिन होना ही है, लेकिन कुछ लोगों के कार्य जीवन भर याद रहते हैं। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर मिश्र ने सभी शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी कर्तव्यों का सही रूप से पालन करें।

इस मौके पर बीआरपी राजकिशोर सिंह, केदार प्रसाद, मनोज सिंह,रामनिवास तिवारी,राहुल आनंद, रीना कुमारी, सुधांशु शेखर, डीडीओ निरंजन पासवान, शिक्षक दिलीप मंडल, वशिष्ठ नारायण, राजीव वर्णवाल, अरविन्द सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post Top Ad -