गिद्धौर बाजार में पार्किंग की सुविधा न होने से नियमित लग रहा जाम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

गिद्धौर बाजार में पार्किंग की सुविधा न होने से नियमित लग रहा जाम

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 22 फरवरी 2025, शनिवार : गिद्धौर बाजार में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से नियमित जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। गिद्धौर का मुख्य बाजार लॉर्ड मिंटो टावर चौक के इर्दगिर्द है। ऐसे में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से खरीददारी करने आए लोग सड़क पर ही अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। जिससे यातायात बाधित हो जाता है। कई दुकानदार भी अतिक्रमण कर अपने दुकान के आगे सामान रख देते हैं। कई रेहड़ी वाले सड़क किनारे अतिक्रमण कर अपने दुकान लगाते हैं। ऐसे में आवागमन के लिए रास्ता सिकुड़ता जा रहा है।
प्रशासनिक स्तर पर होती है पहल, फिर भी हाल जस का तस
निर्धारित पार्किंग नहीं होने से ऑटो, टोटो, ठेला वाले भी अन्यत्र अपने वाहन पार्क कर देते हैं। जिससे प्रतिदिन भीषण जाम की समस्या हो जाती है। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी समय–समय पर अतिक्रमण हटाने की पहल की जाती है, लेकिन फिर हाल जस का तस हो जाता है।
दुकानदारों ने की है समाधान की मांग
वहीं बाजार की सुचारू व्यवस्थाओं को लेकर बाजार समिति के गठन की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन यह अब तक मूर्त रूप नहीं ले पाया है। लॉर्ड मिंटो टावर चौक होकर ही राष्ट्रीय राजमार्ग यानि एनएच 333 गुजरता है। इस वजह से प्रतिदिन बड़ी संख्या में छोटी बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता है। अतिक्रमण और पार्किंग की व्यवस्था न होने से आम जनमानस को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासनिक अधिकारियों से इसके समाधान की मांग की है।

Post Top Ad -