जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 28 फरवरी 2025, शुक्रवार : बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय जमुई के पत्रांक 983 के आलोक में समग्र शिक्षा के डीपीओ सीमा कुमारी द्वारा जिले के संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को टीएलएम मेला 2.0 आयोजित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। बताते चलें कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के आलोक में निपुण बिहार मिशन के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024/ 25 में टीएलएम मेला 2.0 का आयोजन राज्य स्तर तक होना है इसे लेकर विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 01 से 5 के छात्र छात्राओं के आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, पर्यावरण विज्ञान एवं उर्दू विषयों में विकसित टीएलएम की प्रदर्शनी संबंधित शिक्षकों द्वारा लगाई जायेगी।
ज्ञातव्य हो कि प्रखंड स्तर पर टीएलएम मेला का आयोजन तिथिवार खैरा, लक्ष्मीपुर, सिकंदरा, सोनो में 28 फरवरी, झाझा, जमुई, बरहट में 1 मार्च एवं गिद्धौर, चकाई व अलीगंज 3 मार्च को किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के अल्पाहार एवं प्रशस्ति पत्र आदि से जुड़ी विधि व्यवस्था विभागीय स्तर पर किया जाएगा। इसे लेकर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।