रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur), 14 जनवरी 2025, मंगलवार : प्रखंड के रतनपुर पंचायत में लगभग दो करोड़ 50 लाख की लागत से बन रहे पंचायत सरकार भवन में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन सामग्री का प्रयोग कर भवन निर्माण किए जाने को लेकर रविवार को ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण दिनेश यादव, उमाशंकर यादव, धर्मेंद्र यादव, जगन्नाथ राम, भोला यादव, बबलू यादव, शंभू यादव, भैरव यादव, गुड्डू यादव व अन्य लोगों ने बताया कि जब ठेकेदार से इस निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की बात कही जाती है, तो ठेकेदार द्वारा कहा जाता है कि जहां जाना है जाओ, नहीं तो एक केस करेंगे तो ठंडा पड़ जाएगा। कार्यस्थल पर ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण में घटिया मिट्टी रहित बालू, ईट, छड़ एवं गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। ठेकेदार गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखकर लूट खसोट करने में लगे हुए हैं।
बता दें कि गांव के समुचित विकास के लिए बनवाए जा रहे हैं पंचायत भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं। पंचायत भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग धड़ल्ले से किए जाने के बावजूद कहीं नींव में घटिया सामग्री की सरिया एवं सीमेंट दिया जा रहा है। बड़ा सवाल यह है कि नींव ही कमजोर होगा तो पंचायत भवन कितना मजबूत बनेगा? ग्रामीणों ने पंचायत भवन मानक के अनुसार नहीं बनाए जाने और घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से जांच की मांग की है।
रतनपुर ग्राम पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन में शुरू से ही घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। तीन नंबर ईंट, सामान्य कंपनी के सरिया आदि का प्रयोग किया जा रहा है। लाखों की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन में एक बैठक हॉल, दो कार्यालय कक्ष, कर्मी आवास, बरामदा और शौचालय का निर्माण कराया जाना है।
वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ ज्योति अलका ने कहा -
हम कार्यस्थल पर जाकर जांच भी किए हैं। अगर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं तो फिर आकर देखते हैं। ठेकेदार के द्वारा कोई भी घटिया किस्म का ईट और सीमेंट का प्रयोग नहीं कर सकता है।