- वार्ड वासियों एवं ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में पेयजल की सुविधा बहाल करवाने की लगाई गुहार
- आयोजन की तैयारियों में जुटे पतसंडा पंचायत वार्ड संख्या एक के निवासी
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 14 जनवरी 2025, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में ग्रामीणों की एक बैठक सनातनी अश्विनी प्रसाद सिंह की अगुआई में आयोजित की गई। आगामी शिवरात्रि व उसके पूर्व बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले रामधुन सह महाअष्ट्याम की तैयारियों को लेकर वार्ड संख्या एक के निवासियों सहित पंचायत वासियों ने बैठक में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
बैठक में मौजूद टी सीरीज म्यूजिकल ग्रुप के गायक गणेश राय व मंदिर के संरक्षक अशोक सिंह चौहान ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आने वाले महाशिवरात्रि के अवसर पर उलाई नदी के बांध पर बने बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड रामधुन व महाअष्टयाम सह महाशिवरात्रि पर शिव पार्वती विवाहोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाना है। इस कार्यक्रम में पतसंडा पंचायत के अलावे प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुआ, सेवा व रतनपुर पंचायत भर के सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु भाग लेते हैं। सनातनियों ने कहा कि आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वार्ड संख्या एक के ग्रामीण व युवा अभी से ही जुट गए हैं।
वरिष्ठ सनातनी अश्वनी प्रसाद सिंह ने कहा-
बाबा भूतनाथ परिसर में लगा हैंडपंप बीते दो वर्षों से मृत प्राय पड़ा है। जिसकी वजह से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल सहित पूजा पाठ में उपयोग को लेकर पानी के लिए उलाई नदी के दूषित पानी पर निर्भर रहना पड़ता है। जबकि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मंदिर परिसर में पेयजल की सुविधा बहाल करवाने की गुहार लगाई गई है, मगर आज तक किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कमिटी के सदस्यों से शिवरात्रि के पूर्व मंदिर परिसर में पेयजल की सुविधा बहाल करने की बात कही।
बैठक में तैयारी समिति के मनोज सिंह चौहान, अंगद सिंह पालन, बबलू सिंह, आनंदी सिंह, चंद्रशेखर सिंह, उमेश राय, राजीव सिंह चौहान, कौशल सिंह, गुड्डन कुमार, कुणाल कुमार, आयुष चौहान, निहाल कुमार, बिनोद राय, बमबम सिंह सहित दर्जनों अन्य ग्रामीण मौजूद थे।