गिद्धौर प्रखंड के सभी पंचायतों में गरमा फसलों के लिए सरकार देगी अनुदान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 29 जनवरी 2025

गिद्धौर प्रखंड के सभी पंचायतों में गरमा फसलों के लिए सरकार देगी अनुदान

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 जनवरी 2025, बुधवार : प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा गरमा फसल के लिए वर्ष 2024–25 के भौतिकवार पंचायतवार विखंडित लक्ष्य हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को प्रेषण हेतु भेजा गया है। जिसके बाद किसानों को जानकारी देने के उद्देश्य से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिद्धौर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमाणित बीज वितरण कार्यक्रम हेतु तेलहन मूंगफली के लिए प्रखंड के लिए पूर्वी गुगुलडीह पंचायत में 1 क्विंटल, दलहन के तहत गरमा उड़द के लिए सभी आठ पंचायतों में कुल 4 एकड़ में 6 क्विंटल, गरमा मूंग के लिए सभी आठ पंचायतों में 60 एकड़ में 6 क्विंटल, गरमा मक्का के लिए सभी आठ पंचायतों में कुल 9 एकड़ में कुल 10 क्विंटल, गैर पारंपरिक क्षेत्र में मक्का विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत सभी आठ पंचायतों में कुल 126 एकड़ में 12 क्विंटल, गरमा मूंग के लिए 25 एकड़ में 33 क्विंटल बीज वितरण कार्यक्रम का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बीज अनुदान योजना के लिए इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च निर्धारित की गई है। बिहार सरकार ने गरमा की फसलों के लिए किसानों को राहत देते हुए बीज अनुदान योजना की घोषणा की है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक किसान पांच मार्च तक brbn.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। घर तक बीज पहुंचाने की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके लिए अतिरिक्त शुल्क देने होंगे।
इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्रत्यक्षण के लिए शत-प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। गरमा खेती के लिए किसानों को अनुदान दर पर बीज मुहैया कराया जाएगा। बिहार सरकार द्वारा सभी जिलों को लक्ष्य दिया गया। उसी लक्ष्य के अनुसार प्रखंडों में बीज वितरण किया जाएगा। इच्छुक किसान आवेदन करें और योजना का लाभ उठाएं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च निर्धारित की गई है।

Post Top Ad -