गिद्धौर : विनोबा भावे पब्लिक स्कूल में बाल मेला आयोजित, बच्चों ने लगाए विज्ञान व शिल्प कला प्रदर्शनी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 29 जनवरी 2025

गिद्धौर : विनोबा भावे पब्लिक स्कूल में बाल मेला आयोजित, बच्चों ने लगाए विज्ञान व शिल्प कला प्रदर्शनी

 


गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 जनवरी 2025, सोमवार : सीबीएसई नई दिल्ली से इंटर तक मान्यता प्राप्त विद्यालय विनोबा भावे पब्लिक स्कूल (Vinoba Bhave Public School) में गणतंत्र दिवस के अवसर पर निदेशक विश्वास कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विज्ञान कला एवं शिल्प प्रदर्शनी सह बाल-रसोई का भी आयोजन किया गया था। इस मेले को लेकर बच्चों तथा अभिभावकों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस बाल मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाए ताकि बच्चे अपने उत्पादों को बेचना सीखे जिससे सामान्य जीवन में बच्चे लेन-देने की प्रक्रिया को भी जान सकें। बाल मेले में बच्चों ने गोलगप्पे, पास्ता, चाऊमीन, दहीबड़ा, चाट, भेलपुरी, बटाटापुरी, चटपटी, जीरा राइस तथा मटर पनीर, चाय, कॉफी, टमैटो सूप,वेलेंटेबल सूप, तथा पानी बोतल आदि के स्टाल लगाए थे। अभिभावक पहले कूपन खरीदते फिर स्टाल पर लजीज व्यजनों का लुफ्त लेते देखे गए। सभी अभिभावकों ने बाल रसोई भूरी-भूरी प्रशंसा की। 



वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने  समकालीन समस्याओं के समाधान पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। जिसमें फायर हैंड तथा स्मार्ट ब्रिज को देख सब चकित रह गए। यह पुल ऐसा था, जिसमें पानी बढ़ने पर पुल स्वयं उठने लगेगा और पानी कम होते ही नीचे जाने लगेगा। पुल टूटेगा नहीं। 

इसके साथ ही बच्चों ने स्ट्रीट लाइट, वॉटर फिल्टरेशन,स्केलटन सिस्टम, एसिड रैन, स्मार्ट सिटी , वॉल्कानो इरोप्शन, फायर अलार्म ,एंटी थेफ्ट अलार्म, चंद्रयान-3, न्यूटन डिस्क,विंड एनर्जी, हाइड्रो प्लांट,हाइड्रोलिक ब्रिज,सैनिटाइजर मशीन,फायर हैंड,ग्रीन हाउस, माइक्रोस्कोप ,टेलिस्कोप,रैन वॉटर हार्वेस्टिंग,सोलर सिस्टम, रेन डिडेक्टर,भविष्य का टेलीविजन, पवन चक्की आदि दर्जनों मॉडल प्रदर्शनी में दिखाए। वहीं कला एवं शिल्प में बच्चों ने वेस्ट मैटेरियल का उपयोग कर वॉल हैंगिंग,कैलेंडर,राधे कृष्ण,टेबल लाइट,फूलदान,पिग्गी बैंक,मिरर फ्रेम आदि मॉडल बनाए।



इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में आए सभी अभिभावकों को विद्यालय निदेशक विश्वास कुमार के द्वारा एक  फलदार पौधा देकर उनका सम्मान किया गया तथा उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन करने का मकसद छात्रों में वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा पैदा करना होता है। विज्ञान प्रदर्शनी तथा कला एवं शिल्प में छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। विज्ञान प्रदर्शनी के ज़रिए छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है और वे भविष्य में वैज्ञानिक या अन्वेषक बनने के लिए प्रेरित होते हैं। वहीं उन्होंने बाल रसोई के बारे में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में प्रबंधन की क्षमता विकसित करने में मदद मिलती है।



विद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार पाण्डेय ने बताया कि "हमारे विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी ने हमारे छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मक क्षमता को उजागर किया है।इस तरह के आयोजन से बच्चों को गणित, क्रय-विक्रय, लाभ-हानि तथा अनुपात के नियम भी सीखने को मिलते हैं। मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफलता के लिए बधाई देता हूं। हमारा हमेशा लक्ष्य रहा है कि हम अपने छात्रों को समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए तैयार करें।"



इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में जीवन सिंह,अमित सिंह, कर्नल कुमार,शशिकांत शर्मा,आशीष झा,मोंटी मिश्रा,राजू कुमार,रॉबिन हेंब्रम,आनंद कुमार,संजीव तिवारी,पिंकी सिंह,स्वागता सिंह,पुष्पम के साथ सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे।

Post Top Ad -