- विशाल कलश यात्रा में शामिल हुईं 501 से अधिक कन्याएं और महिलाएं
- गिद्धौर का माहौल हुआ भक्तिमय
- सीता राम नाम के जयकारे से गूंजा गिद्धौर
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 जनवरी 2025, शनिवार : श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में हुए भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जन कल्याण की भावना के साथ शनिवार को गिद्धौर में कलश यात्रा के साथ गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच मंदिर परिसर में 24 घंटे के अखंड सीताराम धुन अष्टयाम की शुरुआत हो गई।
यह कलश यात्रा गिद्धौर के पंच मंदिर से शुरू हुई जो दुर्गा मंदिर, महावीर मंदिर, मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर, बाबा बूढ़ा नाथ मंदिर, काली मंदिर, मां बूढ़ी स्थान मंदिर से पुनः पंचमंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान उलाई, नागी एवं नकटी नदी के संगम तट से कलशों में जल भरा गया।
आयोजन में मुख्य यजमान के रूप में सोनू रावत एवं पिंकी कुमारी ने संकल्प लिया। पूजन कार्यक्रम निष्पादित करवाने में बनारस से आए पंडा राहुल पांडेय, स्थानीय विद्वान पंडित श्रीकांत मिश्रा, उत्तम कुमार झा उर्फ राजा सहित उनके सहयोगी योगदान दे रहे हैं।
इस विशाल कलश यात्रा में गिद्धौर के हजारों सनातनी राम भक्त गगनभेदी नारा लगाते हुए बढ़ चढ़कर शामिल हुए।
जन्माष्टमी पूजा समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार ने बताया कि सनातन संस्कृति को जागृत रखते हुए नए पीढ़ियों में धर्म के प्रति सम्मान और समर्पण बनाए रखने के उद्देश्य और जन कल्याण की कामना के साथ यह आयोजन किया गया है।
बीते वर्ष पौष मास शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला अपने मंदिर में विराजे थे, यह तिथि इस वर्ष 11 जनवरी को आई। जिस अवसर पर यह आयोजन किया गया। सीताराम धुन अष्ट्याम की शुरुआत दोपहर 1:41 बजे से हुई, जिसका समापन 24 घंटे के उपरांत रविवार को होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में जन्माष्टमी पूजा समिति, पंच मंदिर के कार्यकर्ता सक्रियता से जुटे हैं।