मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 14 जनवरी 2025, मंगलवार : प्रखंड मुख्यालय के मौरा पंचायत के अलखपुरा गांव के खेल मैदान में बीसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा जिलास्तरीय क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मौरा पंचायत के मुखिया धनराज कुमार यादव, युवा समाजसेवी पिन्टू कुमार यादव एवं सिंगर प्रभाकर कुमार द्वारा फीता काट व बल्ले से शॉट लगाकर किया गया। उक्त टुर्नामेंट का उद्घाटन मैच माँ काली क्रिकेट क्लब धोबघट बनाम जमुई पार्क टेलर के बीच खेला गया।
टूर्नामेंट में जमुई पार्क टेलर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनायी। वहीं मैदान में दूसरी पारी खेलने उतरी माँ काली क्रिकेट धोबघट की टीम ने 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस टूर्नामेंट के उदघाटन मैच को जमुई पार्क टेलर की टीम ने जीत लिया। खेल समाप्ति उपरांत मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच जमुई पार्क टेलर की टीम के खिलाड़ी विक्कू कुमार को 14 सौं रूपये नगद राशि दिया गया।
मैच में उदघोषक की भूमिका मो.मुस्ताक अंसारी ने निभायी। वहीं स्कोरर की भूमिका नारायण कुमार सिंह एवं गुडू कुमार ने निभाई। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मो.महफुज अंसारी, मो.एमामुल अंसारी, सोनू कुमार, रोहित कुमार, पप्पू कुमार, राहुल कुमार, सुमन सेम, अभिषेक कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर खेल को देखने सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी युवा खिलाड़ी व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण खेल को देखने के लिए मैदान में मौजूद थे।