गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 26 जनवरी 2025, रविवार : मनरेगा विभाग व कार्य एजेंसी पंचायत समिति पतसंडा द्वारा गिद्धौर के प्लस टू महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर परिसर में बनवाए जा रहे खेल मैदान का मुद्दा अब तुल पकड़ने लगा है। चारदिवारी के अंदर पायलट प्रोजेक्ट के तहत मनरेगा विभाग द्वारा 9 लाख 90 हजार रूपय खर्च कर पंचायत के युवाओं के लिए खेलकूद गतिविधि को ले खेल मैदान निर्माण शुरू करवाया गया है। जिसे लेकर आरटीआई कार्यकर्ता बिमल कुमार मिश्रा ने जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा (Jamui DM Abhilasha Sharma) से पत्राचार कर निर्माणाधीन खेल मैदान का स्थल बदलने सहित उक्त विद्यालय परिसर में चल रहे मनरेगा योजनाओं के जांच की मांग की है।
आरटीआई कार्यकर्ता बिमल कुमार मिश्रा (RTI Activist Bimal Kumar Mishra) ने अपने पत्राचार में डीएम जमुई को अवगत कराते हुए कहा है कि शिक्षा-दीक्षा के दान स्थल को ठेकेदारी का स्थल बनाकर छोड़ दिया गया है। कहा है कि बीते वर्ष 2024 के जुलाई महीने में प्लस टू महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर के प्रधानाध्यापक मंजूर आलम की अध्यक्षता में स्थानीय विधायक, पीओ बिपिन कुमार, पीआरएस प्रभात रंजन व पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार उर्फ चीकू की मौजूदगी में 38 लाख 50 हजार रुपय से खेल मैदान निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास व कार्य आरंभ करवाया गया है। वहीं पुनः कुछ ही महीनों बाद 19 दिसंबदर 2024 को मनरेगा विभाग व कार्य एजेंसी पंचायत समिति पतसंडा द्वारा उक्त विद्यालय परिसर के चाहर दिवारी के अंदर 9 लाख 90 हजार की लागत से बनने वाले पंचायत स्तरीय खेल मैदान के निर्माण करने की प्रक्रिया की जा रहा है।जो पूरी तरह से सरकारी राशि के बंदरबांट की मंशा को दर्शाता है।
उन्होंने डीएम जमुई से मनरेगा विभाग व कार्य एजेंसी पंचायत समिति पतसंडा व गिद्धौर प्लस टू महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर प्रबंधन के आपसी सांठ गांठ से स्कूल परिसर चल रहे योजनाओं के जांच की मांग व पंचायत भर के युवाओं के लिए बनने वाले खेल मैदान को चाहर दिवारी के कैद से आजाद करवाने की गुहार लगाई है। जिससे सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो सके।