गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 26 जनवरी 2025, रविवार : प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत लॉर्ड मिंटो टॉवर परिसर में राष्ट्रीय नाई महासभा के बैनर तले जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती इलाके के ग्रामीण बुद्धिजीवियों द्वारा समारोह आयोजित कर मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय नाई महासभा के अध्यक्ष मटुकधारी शर्मा ने की।
इस मौके पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजद नेता राजेन्द्र यादव, भाजपा नेता शंभु कुमार केशरी, राजीव कुमार साव, अनिता मेहता, कपिलदेव रावत, डॉ. सुरेंद्र कुमार ठाकुर, राजद नेता दिलीप रविदास, अजय ठाकुर, राजद नेता नरेश यादव, नाई महासभा के सचिव अजित ठाकुर, शैलेंद्र ठाकुर, राजीव ठाकुर, शंकर ठाकुर, सबिर खान सहित कई बुद्धिजीवियों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया एवं उनके प्रति अपने हृदय उदगार को व्यक्त किया। सभी ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें नमन कर सच्ची श्रद्धांजलि दी।