सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 26 जनवरी 2025, रविवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सरसा में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी दिन भारतीय संविधान लागू हुआ तथा 26 जनवरी 1950 को भारत को गणराज्य घोषित किया गया था। इस शुभ अवसर को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष भारतवासी गणतंत्र दिवस मनाते हैं। इस वर्ष हम सभी 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक बटेश्वर राम, कुमार परवेज, प्रदीप रजक, राजेश कुमार, शिक्षिका निरुपमा प्रियदर्शनी, ललिता कुमारी, पूनम यादव, शिक्षा सेवक दामोदर रजक व मदन रजक, विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं तथा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।