अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 29 जनवरी 2025, बुधवार : इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के मिर्जागंज पंचायत के मिर्जागंज ग्राम में बुधवार को जगदम्बा जीविका समूह के अंतर्गत सतत जीविकोपार्जन एसजेवाई के तहत पंतविया देवी को किराना दुकान खोलने के लिए दो लाख रुपए रोजगार के लिए दिया गया। उस दुकान का उद्घाटन जदयू के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो द्वारा किया गया।
मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को सशक्त बनाते हुए जीविका और इसमें कार्यरत जीविका दीदी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम किया है।
इस अवसर पर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, एमबीके कविता कुमारी, बीके प्रीतम कुमार, एसजेवाई एमआरपी धर्मेंद्र कुमार, सीएम रूबी खातून, उप मुखिया प्रकाश साव, पंकज पासवान, नुकुल जी, सागर महतो, वरुण जी सहित सैकड़ो जीविका दीदी और ग्रामीण उपस्थित रहे।