गिद्धौर में 6 जनवरी से शुरू होगा ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 5 जनवरी 2025

गिद्धौर में 6 जनवरी से शुरू होगा ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

  • बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे उदघाटन
  • झाझा विधायक दामोदर रावत सहित एनडीए के कई नेताओं की रहेगी मौजूदगी
  • 6 जनवरी को होगा उद्घाटन मुकाबला, 13 जनवरी को फाइनल 
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 5 जनवरी 2025, रविवार : जिलांतर्गत गिद्धौर मुख्यालय स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहे ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टुर्नामेंट का उद्घाटन 6 जनवरी, सोमवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। यह जानकारी जदयू के युवा नेता राजीव रावत ने दी। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 6 जनवरी, सोमवार की दोपहर 1:25 बजे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हेलीकॉप्टर से गिद्धौर के महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के खेल मैदान में उतरेंगे। जहां से सड़क के रास्ते कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम पहुंचेंगे। 

उपमुख्यमंत्री के गिद्धौर आगमन पर स्वागत को लेकर झाझा विधायक दामोदर रावत सहित एनडीए के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर खेल मैदान में मौजूद रहेंगे। ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दोपहर 2:45 बजे पटना के लिए रवाना होंगे।

जदयू के युवा नेता राजीव रावत ने टूर्नामेंट को लेकर जानकारी देते हुए बताया—
बीते कई वर्षों से गिद्धौर का यह इलाका फुटबॉल खेल एवं खेल प्रेमियों के लिए जाना जाता रहा है। यहां के लोगों का फुटबॉल खेल के प्रति गहरा लगाव रहा है, आम अवाम, खेल प्रेमी, युवा खिलाड़ियों के फुटबाल के प्रति लगाव को देखते हुए मेरे दादा समाजसेवी स्व. गुलाब रावत की स्मृति में यहां यह टूर्नामेंट हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित करवाया जा रहा है। आयोजन समिति युवक क्लब गिद्धौर की देखरेख में आयोजित हो रहे इस ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में नेपाल के अलावा देश के पांच राज्यों की नामचीन फुटबॉल टीमें टूर्नामेंट में अपने खेल का जौहर दिखाएंगी।