सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 20 दिसंबर 2024, शुक्रवार : गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज सेवा में गुरुवार को खेल मैदान का शिलान्यास पंचायत के मुखिया रामाशीष साह द्वारा किया गया। इस मैदान का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। जिसकी प्राक्कलित राशि 9,89,146 रुपए है।
इस अवसर पर मुखिया रामाशीष साह ने कहा —
हमारे ग्राम पंचायत में पहली बार खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके लिए पिछले कई दशकों से युवा मांग कर रहे थे। इसे पाकर गांव के युवाओं और बच्चों में एक नया जोश और उत्साह जागा है।