गंगरा के माधवेंद्र पीपीयू में मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस में टॉप–10 में शामिल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 16 दिसंबर 2024

गंगरा के माधवेंद्र पीपीयू में मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस में टॉप–10 में शामिल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 16 दिसंबर 2024, सोमवार : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस विभाग में वर्ष 2023–24 सत्र में टॉप 10 में छठे स्थान पर आकर कीर्तिमान बनाने वाले गिद्धौर प्रखंड के गंगरा गांव निवासी शंभू शरण पांडेय के पुत्र माधवेंद्र कुमार पांडेय को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सोमवार को आयोजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विश्वविद्यालय के टॉपर्स को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। दीक्षांत समारोह में 2022-24 सत्र के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। कुल 33 विषयों के टॉपर में 14 लड़के और 19 लड़कियां शामिल थे।
माधवेंद्र पांडेय के टॉप 10 में सम्मिलित होने और डिग्री ग्रहण करने पर पूरे गंगरा गांव सहित गिद्धौर और जमुई जिला में भी हर्ष का माहौल है। पिता शंभू शरण पांडेय, परिजनों एवं शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि माधवेंद्र आने वाले समय में युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। माधवेंद्र ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन के जमुई जिलाध्यक्ष भी हैं। 

Post Top Ad -