गिद्धौर डायट में भारत रत्न अटल बिहारी की सौवीं जयंती पर जिलास्तरीय संगोष्ठी आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

गिद्धौर डायट में भारत रत्न अटल बिहारी की सौवीं जयंती पर जिलास्तरीय संगोष्ठी आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 26 दिसंबर 2024, गुरुवार : देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100वीं जयंती पर सांस्कृतिक संगोष्ठी का आयोजन गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीपीओ योजना एवं लेखा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, साधनसेवी मुर्तजा आलम, उप प्राचार्य सचिन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की। स्कूली बच्चियों ने स्वागत गान की भी प्रस्तुति दी।
इसके बाद कार्यक्रम में महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर के प्राचार्य मंजूर आलम की अगुवाई में विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ इस संगोष्ठी में भाग लिया। इस बीच विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा नौवीं के छात्र हर्षित चन्द्र, प्रीति कुमारी, रिशु कुमारी ने अटल बिहारी बाजपेयी के जीवनी पर प्रकाश डाला।
इसी कड़ी में राजलक्ष्मी ने गिद्धौर की जमीं कविता की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का मंच संचालन प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के शिक्षक श्रीनिवास पाण्डेय ने की। कार्यक्रम को मंचासीन अधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। इसके अंतिम कड़ी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र पुरस्कृत किए गए।
कार्यक्रम के सफल संचालन में महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के शिक्षक उत्तम कुमार, कृष्णकांत झा, एवं एमजीएस झाझा के शिक्षक नाशिमदत्त द्विवेदी आदि ने महती भूमिका निभाई। बता दें कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के पत्रांक-1404 दिनांक 20/12/24 के आलोक में शिक्षा विभाग एवं जिला कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, जमुई की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया था।

Post Top Ad -