रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur), 5 दिसंबर 2024, गुरुवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीते बुधवार को शिक्षा विभाग की बिहार राज्य पीएम पोषण योजना समिति ने मध्याह्न भोजन योजना के तहत तिथि भोजन का आयोजन किया। मिड डे मील योजना प्रभारी अमीर दास की देखरेख में आयोजित इस तिथि भोजन कार्यक्रम में सरपंच नीलू वर्मा, बीआरपी केदार प्रसाद सिंह एवं रीना कुमारी शामिल हुए।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मनीषा कुमारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। तिथि भोजन कार्यक्रम के तहत रसोई घर में खीर, पूरी, सब्जी व बुंदिया बनाया गया था। बच्चों के साथ आगत अतिथि, पदाधिकारी व गणमान्य ने भी भोजन किया।
इस अवसर पर मध्याह्न भोजन योजना के पदाधिकारी ने बच्चों को बताया कि समय-समय पर ऐसे तिथि भोजन योजना का आयोजन कर आपलोगों को पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूक किया जाता है। स्कूल में आपके लिए ऐसे ही पौष्टिक खाने की व्यवस्था की जाती है। बच्चों ने बड़े चाव से भोजन किया और भोजन की प्रशंसा भी की।
इस दौरान शिक्षिका रिंकू कुमारी, स्वाति कुमारी, काजल कुमारी, सचिव छोटी देवी, भीमराज, प्रमोद साह सहित विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।