गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 नवंबर 2024, गुरुवार : चराचर जगत के पालनहार भगवान भास्कर की आराधना के महापर्व छठ को लेकर गिद्धौर का माहौल भक्तिमय हो गया है। छठ शुद्धता, स्वच्छता और सात्विकता का पर्व है। व्रतियों द्वारा इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है कि उनसे गलती से भी कोई गलती न हो जाए।
गिद्धौर बाजार खरना यानि बुधवार की सुबह से ही गुलज़ार रहा। जहां गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र और निकटम गांवों के लोगों ने छठ पूजा को लेकर खरीदारी की। लॉर्ड मिंटो टावर चौक, महावीर मंदिर तिराहा, राजमहल चौक आदि पर अस्थाई दुकानों में छठ पूजा की सामग्रियों की बिक्री की गई।