गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 नवंबर 2024, गुरुवार
✓ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम
भगवान भास्कर के उपासना और जन आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां छठ व्रतियों द्वारा जारी है। मंगलवार को नहाय खाय के साथ व्रत की शुरुआत हो गई है। पर्व को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा फल, फूल, नारियल, सुप, सुपती, डलिया, दौरा एवं अन्य पूजन सामग्रियों की खरीददारी गिद्धौर बाजार में की जा रही है।
नवरात्र और दिवाली के बाद बाजार में रौनक एक बार फिर नजर आ रही है। छठ पूजा को लेकर पूजन सामग्रियों की कीमतों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हो है है, बावजूद इसके सूर्योपासना के इस महापर्व पर व्रतियों की आस्था महंगाई पर भारी पड़ रही है। न केवल पूजन सामग्री, बल्कि कपड़े के दुकानों में भी भीड़ नजर आ रही है।
छठ पूजा को लेकर नदी के घाटों और घाट की ओर जाने वाले रास्तों की मरम्मत और सफाई ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर की जा रही है। इसमें बुजुर्ग, युवा और बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। गुरुवार को गिद्धौर के उलाई, नागी एवं नकटी नदी के विभिन्न घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं शुक्रवार को इन्हीं घाटों पर उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व का पारण हो जाएगा।