- चार पैक्स सीटों पर अध्यक्ष पद के लिए 13 उम्मीदवार दिखा रहे दावेदारी
- प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर 37 पुरुष एवं 18 महिला हैं उम्मीदवार
- पतसंडा, रतनपुर, मौरा, गंगरा पैक्स सीट पर 3 दिसंबर को होना है पैक्स का चुनाव
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 नवंबर 2024, गुरुवार : प्रखंड में आगामी 3 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर पैक्स अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। बता दें कि गिद्धौर के पतसंडा पंचायत में पैक्स के अध्यक्ष पद हेतु 5 उम्मीदवार, मौरा पंचायत में 5, रतनपुर पंचायत में 5 एवं गंगरा पंचायत में 4 प्रत्याशी अपनी अपनी सीटों पर दावेदारी दिखा रहे हैं।वहीं प्रबंध कार्यकारिणी पद पर पतसंडा पंचायत से पुरुष वर्ग में 9; महिला में 4, मौरा पंचायत में पुरुष वर्ग में 11; महिला में 5, रतनपुर पंचायत में पुरुष वर्ग में 9; महिला में 4, वहीं गंगरा पंचायत में पुरुष वर्ग में 8 एवं महिला वर्ग में 5 प्रत्याशी अपने अपने पैक्स सीट से चुनाव में अपनी दावेदारी दिखा रहे हैं।
पैक्स चुनाव को लेकर बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया —
पतसंडा, गंगरा, मौरा एवं रतनपुर पंचायत में आगामी 3 दिसंबर को पैक्स का चुनाव प्रशासनिक निगरानी में निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 3 दिसंबर को ही मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जाएगा और परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Social Plugin