जमुई : गरसंडा के बुकार गांव पहुंची नेचर विलेज की टीम ने ग्रामीणों से की मुलाकात - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

जमुई : गरसंडा के बुकार गांव पहुंची नेचर विलेज की टीम ने ग्रामीणों से की मुलाकात

जमुई। जमुई प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गरसंडा के बुकार गांव में नेचर विलेज द्वारा ग्रामीणों का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण रावत ने की। वहीं मुख्य अतिथि निर्भय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी नंदलाल ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों का परिचय कराया और नेचर विलेज के उद्देश्य के बारे में बताया। जबकि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सरपंच संतोष कुमार सिंह ने कहा कि गांव की सामाजिक स्थिति को देखते हुए गांव के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास को कैसे आगे बढ़ाया जाए, एक समरस समाज का निर्माण कैसे किया जाए! इस पर विस्तार पूर्वक उन्होंने प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि निर्भय प्रताप सिंह ने नेचर विलेज के उद्देश्य, कार्य एवं एक आत्मनिर्भर गांव कैसे बने, हर युवा के हाथ में काम हो, हर खेत में पानी हो, हर मेड़ पर पेड़ हो और गांव की सफाई, अपने स्वास्थ्य को कैसे हम अपने से दुरुस्त रख सकते हैं, उसके अनेक विधि बताएं।
साथ ही उन्होंने योग को अपना कर हम कैसे स्वस्थ रह सकते हैं, इस पर भी विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उन्होंने कई उपाय बताए। साथ-साथ महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की भी बात की। आज के युवा जो मोबाइल की दुनिया में इधर से उधर हो रहे हैं, उनको कैसे एक स्वरोजगार गांव में देकर उन्हें आत्मनिर्भर गांव की ओर बढ़ाया जाए। यहां के किसानों को खेती में कैसे दुगनी लाभ हो, कम पानी में अच्छा उपज हो और अच्छी मुनाफा कैसे कमाई जाए, इस पर उन्होंने विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सत्यनारायण रावत, पूर्व सरपंच भगवान दास रावत, सामाजिक कार्यकर्ता सिंदर रावत, इंद्रदेव रावत, रविंद्र रावत, नरेश रावत, दिनेश रावत, गया रावत सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया। सभी ने कहा की पूर्व अंचल अधिकारी निर्भय बाबू का एक सराहनीय प्रयास है, जिसको हम सभी गांव वासी समर्थन करते हैं और उनके बताएं मार्ग पर चलकर एक सम्राट समाज की स्थापना करेंगे।

इस अवसर पर नेचर विलेज के शैलेंद्र कुमार सिंह, विकास कुमार, कृष्ण कुमार सहित लोग उपस्थित थे। अंत में सभी ने ताली बजा के आए अतिथियों का स्वागत किया। नंदलाल ने सभी को धन्यवाद करते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की। इसके उपरांत सभी गांव का भ्रमण किया। गांव के सभी महिलाएं पुरुषों से मिले और लोगों के बीच संदेश दिए।

Post Top Ad -